36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस ने गांव में डेरा डाला, नहीं हाथ लगे कोई सबूत
पीड़ित परिवार का आंसू पोछने पहुंचे सोनभद्र सांसद
छोटेलाल खरवार कहा पीड़ित परिवार के हम साथ हैं
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में 13 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश और गला घोंटकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ 36 घंटे बाद भी खाली है। वहीं सायं काल सोनभद्र के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार बस्ती में पहुंचे और कहा की हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला है।
आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस के पास ऐसा एक भी क्लू हाथ नहीं लगा है, जिससे हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके। बुधवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया। हत्यारोपियों तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने सर्विलांस का भी सहारा लिया है। सर्विलांस की निगरानी में कई लोगों के मोबाइल नंबर लगाए गए हैं। पुलिस शादी समारोह के दिन का वीडियो भी चेक कर रही है।
इसके अलावा घटनास्थल वाले दिन संक्षिप्त लोगों की गतिविधियों की जानकारी उठाई जा रही है। महिला सिपाहियों ने गांव में पहुंचकर किशोरी की सहेलियों और घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। हालांकि, कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। इसके अलावा थाना प्रभारी जितेंद्रबहादुर सिंह ने घटनास्थल पर जाकर कई बार जायजा लिया है।
एएसपी अनिल कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि किशोरी की हत्या में अभी कोई अहम सुराग नहीं मिला है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएंग। कुछ संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की गई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*