जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में नई सीरीज के VIP नंबरों की निलामी की तैयारी, जानिए किन नंबरों के लिए लगेगी बोली

चंदौली जिले में परिवहन विभाग की ओर से एकबार फिर से नई सीरीज के वीआईपी और वीवीआईपी नंबरों के लिए बोली लगवायी जाएगी। जिले में नई सीरीज के शुरू होते ही, लोगों की पूछताछ बढ़ गयी है।
 

 वाहनों के लिए आ रही है नई सीरीज

नई सीरीज शुरू होते ही VIP नंबरों की बुकिंग की बढ़ी डिमांड

AN सीरीज के नंबरों को लेने के लिए लगेगी बोली

 

चंदौली जिले में परिवहन विभाग की ओर से एकबार फिर से नई सीरीज के वीआईपी और वीवीआईपी नंबरों के लिए बोली लगवायी जाएगी। जिले में नई सीरीज के शुरू होते ही, लोगों की पूछताछ बढ़ गयी है। सिंगल डिजिट व कई अन्य नंबरों के लिए लोग अपनी ओर से बोली लगाने की योजना बना रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग ने इसके लिए जारी जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर दी है।  

चंदौली जिले में परिवहन विभाग ने वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज यूपी 67 एएन शुरू कर दी है। इसके साथ ही वीआईपी नंबरों की नीलामी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मंगलवार रात से ही इन नंबरों को ऑनलाइन नीलामी के लिए अपलोड कर दिया गया है। इस बार भी सबसे ज्यादा पसंदीदा नम्बर 0001, 786 आदि के होने की संभावना है। 


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम के अनुसार परिवहन विभाग ने 0001 से 9999 तक के नंबरों में से कुछ चुनिंदा नंबरों को वीआईपी श्रेणी में रखा है। इन नंबरों का आवंटन ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से होगा। खासकर नई सीरीज शुरू होने पर नीलामी में सबसे ज्यादा उत्साह देखा जाता है। क्योंकि इस दौरान सभी वीआईपी नंबर एक साथ उपलब्ध होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड 0001 नंबर की होती है। 


उन्होने बताया कि पिछली सीरीज यूपी 67 एएम के सभी नंबर खत्म हो जाने के बाद अब नई सीरीज यूपी 67 एएन लॉन्च की गई है। वीआईपी और फैंसी नंबरों पर सबसे अधिक बोली लगती है। नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट होगा। पिछली सीरीज में 0001 नंबर ढाई लाख रुपए में बिका था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*