जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुर्सी पर बैठकर खुलेआम घूस लेता लेखपाल, कैमरे में कैद हो गयी है हरकत, तहसील कार्यालय में मचा है हड़कंप

यह  मामला चकिया तहसील के कार्यालय का है, जहां हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में बाबू का कार्य देख रहे लेखपाल ने आवेदक से 15 सौ रुपये का फिक्स रेट बताकर पैसा लिया।
 

चकिया में हैसियत प्रमाण पत्र का फिक्स है रेट

1500 लेने के बाद ही कुछ करता है लेखपाल

खुलेआम पैसे लेने का वीडियो हो रहा है वायरल

जांच कर एसडीएम करेंगे कार्रवाई
 

 

चंदौली जिले की चकिया तहसील कार्यालय में बैठा एक लेखपाल बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करता है। वह कुर्सी पर बैठकर सरेआम घूस लेता है। तभी वह कोई काम करने की हामी भरता है। इसी हरकत से नाराज एक व्यक्ति ने उसकी करतूत उजागर करने की सोची और पैसे लेने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Corruption Lekhpal

बताते चलें कि चकिया तहसील के लेखपाल की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह  मामला चकिया तहसील के कार्यालय का है, जहां हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में बाबू का कार्य देख रहे लेखपाल ने आवेदक से 15 सौ रुपये का फिक्स रेट बताकर पैसा लिया। पूरा पैसा नहीं देने के कारण पिछले कई दिनों से आवेदक को  इधर-उधर दौड़ा रहा था। आवेदक ने काम के एवज में जब रुपये दिये तो उसका वीडियो भी बनाकर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस संबंध में  एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है और अब जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

अब देखना यह है कि एसडीएम साहब इसमें किस तरह की क्या जांच करते हैं और लेखपाल पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*