जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फिर लगा चंदौली पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर दे रहे दलील

इस के संबंध में नौगढ़ थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में चौकी प्रभारी ने बताया कि  मोटरसाइकिल के रुपए बकाया होने के मामले में  मोटरसाइकिल का पैसा दिया जा रहा है।
 

लेन देन का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक ने एएसपी नक्सल को सौंपी जांच

जल्द ही होगी मामले की सच्चाई उजागर

नौगढ़ थाना क्षेत्र के हरिया बांध चौकी के प्रभारी का है वीडियो
 

 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के हरिया बांध चौकी के प्रभारी का एक दुकान पर पैसे लेनदेन का वीडियो वायरल होने से पुलिस के ऊपर  फिर सवालिया निशान  उठने शुरू हो गए हैं । वहीं इस मामले को पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लेने के बाद वीडियो की जांच करने की बात कही जा रही है और अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल को इस मामले की जांच भी दे दी गई है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।

 बता दें कि इस समय जिले के पुलिस पर लगातार सवालिया निशान उठते चले आ रहे हैं। एक मामला ठंढा हुआ नहीं कि एक और मामला प्रकाश में आया है, जिसमें नौगढ़ थाना के चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह एक चाय की दुकान पर बैठकर नोटों को लेनदेन करते नजर आ रहे हैं। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चंदौली पुलिस के लिए एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस के संबंध में नौगढ़ थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में चौकी प्रभारी ने बताया कि  मोटरसाइकिल के रुपए बकाया होने के मामले में  मोटरसाइकिल का पैसा दिया जा रहा है। उस वीडियो को वायरल कर फंसाने की कोशिश की जा रही है। जबकि दोनों पक्षों की रजामंदी से यह पैसा बकायेदारों देने का कार्य किया गया था और सुलहनामा की भी कार्यवाही की गई है। 

इस मामले में एक व्यक्ति नोट गिन रहा है और दरोगा जी दूसरे व्यक्ति को पैसा के हाथ में दे रहे हैं, जो  पुलिस द्वारा रिश्वत लेने के लिए पैसा लिया गया है। वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के पास वीडियो भेजे जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस वीडियो की सच्चाई की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल को सारा मामला सुपुर्द कर दिया है। जल्द ही मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी ।


अब देखना है कि वायरल हो रहा है यह वीडियो की सच्चाई सामने आती है या मामले को लीपापोती में ही बदल दिया जाता है। वैसे पुलिस विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल के लेनदेन का पैसा देने की बात है, जिसे वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*