जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली संसदीय सीट पर सपा उम्मीदवार की घोषणा, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को मिला टिकट

चंदौली सीट से सपा के नेता व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है।
 

चंदौली लोकसभा सीट पर सपा लड़ेगी चुनाव

संसदीय सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा

पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को टिकट देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी करते हुए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर जारी की गई सूची में मुजफ्फरनगर, आंवाला, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली संसदीय सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली सीट से सपा के नेता व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है।

Virendra Singh Samajwad


 इसके अलावा मुजफ्फरनगर सीट पर हरेंद्र मलिक, आंवाला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आर चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉक्टर एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा को टिकट मिला है।

इसे भी देखे  - https://twitter.com/samajwadiparty/status/1759518047725895973

 समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में पीडीए अलायंस को स्थान देने की कोशिश की गई है। वहीं इस सूची के जारी होने के बाद से समाजवादी पार्टी ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह अपनी प्रमुख सीटों को किसी को छोड़ने वाली नहीं है।

Virendra Singh Samajwad

 आपको याद होगा कि इसके पहले 30 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। पहली लिस्ट के मुताबिक डिंपल यादव को मैनपुरी, शफीकुर रहमान बर्क को संभल और रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ सीट से उम्मीदवार बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें - डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय को टक्कर देने के लिए खोजे गए दलबदलू वीरेन्द्र सिंह, चंदौली के नेता दरकिनार


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*