जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब कक्षा 9 से हुनरमंद बनेंगे विद्यार्थी, ऐसी है योगी सरकार की योजना

नए सत्र से सभी राजकीय इंटर कॉलेजों में 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। उन्हें कंप्यूटर, एग्रीकल्चर,  ऑटोमोटिव,  ब्यूटी एंड वेलनेस,  आईटी एंड आईटीएस, प्लंबिंग, रिटेल, सिक्योरिटी, स्पोर्टस, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एंड लेजर, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक, वेयर हाउस का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 

नए सत्र से छात्रों को दी जाएगी व्यवसायिक शिक्षा

फिलहाल 3 विद्यालयों में बच्चों को मिल रहा लाभ

 23 विद्यालयों को व्यावसायिक शिक्षा का लाभ देने के लिए मिला बजट

चंदौली जिले में नए सत्र से सभी राजकीय इंटर कॉलेजों में 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। उन्हें कंप्यूटर, एग्रीकल्चर,  ऑटोमोटिव,  ब्यूटी एंड वेलनेस,  आईटी एंड आईटीएस, प्लंबिंग, रिटेल, सिक्योरिटी, स्पोर्टस, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एंड लेजर, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक, वेयर हाउस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिले के 23 राजकीय विद्यालयों में प्रति विद्यालय के हिसाब से करीब पांच लाख रुपये बजट की व्यवस्था की गई है।


इस सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में 26 राजकीय विद्यालय हैं। इनमें तीन विद्यालयों व्यावसायिक शिक्षा बच्चों को दी जा रही। इसी क्रम में अब बाकी के भी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा का लाभ देने की शासन की मंशा है। इस अगले वित्त वर्ष में इसके लिए बजट में प्रावधान भी किया गया है।

आपको बता दें कि जिले के तीन विद्यालय नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया तथा राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में व्यावसायिक शिक्षा देकर बच्चों को हुनरमंद बनाने की कोशिश की जा रही है। यहां बच्चों को सिलाई कढ़ाई सहित कंप्यूटर, कृषि, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी एंड आईटीएस, स्पोर्टस, शारीरिक शिक्षा आदि की शिक्षा दी जा रही है। कई बच्चों को इसका लाभ मिला है। 


इसी तर्ज पर और भी कॉलेजों में तैयारी है, ताकि अगले सत्र से बच्चों को इसका लाभ मिलना शुरू हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*