डीएम साहब अब 16 दिव्यांगों ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है आपके बीएलओ की लापरवाही
सैयदराजा के दिव्यांग हैं नाराज
सूची बनाने के बाद भी घर पर मतदान की नहीं मिली सुविधा
डीएम के खिलाफ नाराज हैं दिव्यांग
कौन मनाने जाएगा अब इन मतदाताओं को
बता दें कि सैयदराजा के नगर पंचायत में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए 24 और 25 मई का समय बताया गया था, जिसमें बीएलओ द्वारा मतदाताओं की सूची भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी। इस दौरान इस जगह दो वरिष्ठ नागरिक भी थे, जो 85 साल से अधिक उम्र के थे और 18 दिव्यांग जनों की सूची भेजी गई थी, जो घर पर मतदान करना चाहते थे।
इसके बाद भी जिला प्रशासन की लोग घोर लापरवाही कारण दिव्यांग मतदाताओं का मतदान नहीं कराया गया। जिसको लेकर मतदाता दिव्यांग मतदाता आक्रोशित होने के साथ-साथ मतदान का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है।
इस संबंध में दिव्यांग जिला अध्यक्ष गोविंद प्रजापति ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा हमारे मतदान का महत्व नहीं समझा और नियमानुसार आश्वासन देकर भी कोई मतदान के लिए नहीं आया। दिव्यांग लोगों ने अपनी उपेक्षा किए जाने के लिए नाराजगी जतायी और कहा कि हम सभी लोगों ने अपने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय किया है।
वहीं जब इस संबंध में बीएलओ हेमंत कुमार ने बताया कि उनसे सुपरवाइजर द्वारा सूची मांगी गई थी, जिसकी सूची सुपरवाइजर को उपलब्ध कराई थी। उनको मेरे द्वारा सूची उपलब्ध भी करायी गयी थी, जिसमें 16 दिव्यांग मतदाताओं तथा 2 वरिष्ठ नागरिकों का मतदान होना था, लेकिन मतदान नहीं कराया गया। जिसके कारण दिव्यांग मतदाताओं में आक्रोश हैं, लेकिन बहिष्कार करने की कोई जानकारी नहीं है।
आपको याद होगा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद वरिष्ठ एवं दिव्यांग जनों का मतदान न कराया जाना यह कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की मतदान के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है। अब देखना है कि ऐसे में डीएम साहब किस प्रकार दिव्यांगजनों को मना कर उनका मतदान कराते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*