औरवाटांड़ गांव के लोगों ने दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी, गांव में कब मिलेगी बिजली
गांव वालों का ये है आरोप
लोकसभा चुनाव में होगा मतदान का बहिष्कार
जब सुविधा नहीं है तो क्यों दे वोट
जानिए क्या चाह रहे हैं गांव वाले
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में आजादी के बाद से ढिबरी युग में लोग जीवनयापन करने को मजबूर हो रहे हैं। औरवाटांड़ गांव के लोगों ने ग्रामीण राम अवध के नेतृत्व में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार की चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकनी के औरवाटांड़ गांव में आजादी के बाद से गांववासी ढिबरी युग में जीवन जीने को विवश हैं। गांव में आने जाने के लिए पक्की सड़क का अभाव होने के साथ ही प्राथमिक विद्यालय भी नहीं बन पाया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आजादी के काफी पूर्व से बसे औटवाटांड़ गांव में अब तक सरकारी सुविधा नहीं पहुंच पायी हैं। सरकार की पहल पर राशन की दुकान से मिलने वाला मिट्टी का तेल बिक्री प्रतिबंधित होने से अंधेरे में रात गुजारना होता है।
चुनावों के दौरान गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन देकर प्रत्याशी वोट हासिल कर विजयी होने पर अपना वादा भूल जाते हैं। गांव में बिजली सड़क व प्राथमिक विद्यालय के लिए अनेकों बार तहसील समाधान दिवस, जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसपर कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ से वंचित होने की जानकारी पाकर पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू ने बीते वर्ष गांव में पहुंच कर मौके पर से ही अधिशासी अभियंता विद्युत को फोन कर के 15 दिन में बिजली नहीं पहुंचने पर बंधक बनाने की चेतावनी दिया था। वहीं विधायक चकिया कैलाश खरवार ने गांव में 10 सोलर लाईट की स्थापना कराया है, जिससे अब जगह जगह प्रकाश की सुविधा मिलने लगी है।
कहा जा रहा है कि औरवाटांड़ गांव में 135 परिवार के लोग निवास करते हैं, जिन्हें तहसील ब्लाक मुख्यालय अस्पताल जाने व नजदीकी नौगढ़ में सामान की खरीदारी करने के लिए 2 किलोमीटर की दूरी जंगली पगडंडियों से चलकर पक्की सड़क पर पहुंच कर आवागमन करना होता है। वहीं बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए 2 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिकनी जाना पड़ता है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं की सुविधा गांव में नहीं पहुंचने पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में कन्हैया लाल, रामसूरत, रामलाल, रामचेला, संतोष, विश्वनाथ, बिंदेश्वरी, बचिया, फुलमती, तारा, रमावती, सुशीला, मुन्नी, कौशिल्या देवी जैसे कई लोग शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*