जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वोटर लिस्ट में सुधार के लिए 27 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक चलेगा अभियान, इन तारीखों पर गांव जाएंगे BLO

बैठक में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में जनपद का जेण्डर रेसियो बढ़ाने तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया।
 

वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं अपना नाम

1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरा करने वालों के पास मौका

पार्टियों के नेताओं के साथ मीटिंग कर दिए निर्देश

गांव के बूथों पर जाएंगे BLO


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर होने वाले निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गयी, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अतिरिक्त समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
    
जिलाधिकारी की अनुमति से बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गयी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार बताया गया। उपस्थित सभी जनप्रनिधियों को अवगत कराया गया कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावली प्रकाषित होगी तथा दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक जनसामान्य से दावे व आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। इस दौरान 4-नवंबर, 5-नवंबर, 25-नवंबर, 26-नवंबर, 02- दिसंबर, 03- दिसंबर 2023 विशेष अभियान की तिथियॉं आयोग द्वारा नियत की गयी हैं। इन तिथियों में वे बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे।
      ADM Chandauli Meeting
उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें । बैठक में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में जनपद का जेण्डर रेसियो बढ़ाने तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया।

सभी दलों से अपील की गयी कि वे जनसामान्य को जागरूक करें कि वे आलेख्य निर्वाचक नामावली में अवश्य देख लें। इस हेतु वे मतदेय स्थलों पर, बेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर https://electoralsearch.in पर बटन क्लिक करके, मतदाता https://voters.eci.gov.in पर, अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपना नाम देख सकते हैं। कतिपय राजनैतिक दलों द्वारा पूरक सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। इस उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेष, लखनऊ की वेबसाइट  voter Help Line App पर कोई भी व्यक्ति इसे देख सकता है।
    ADM Chandauli Meeting
उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बीएलओ तथा मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुये उनसे बीएलओ के सहयोग हेतु बीएलए नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र बीएलए की तैनाती कर सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया।
    
सभी राजनैतिक दलों को डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर 1950 के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का मो.नंबर उपलब्ध कराते हुये कहा गया कि यदि उनकी कोई शिकायतों व पृच्छा हो तो वे उनके नम्बरों पर अवगत करा सकते हैं अथवा उन्हें लिखित रूप से कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*