जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवोदय विद्यालय में नौकरी पाने का बड़ा मौका : TGT योग शिक्षक और मैट्रन पद के लिए होगी भर्ती

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों और फोटो सहित डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से विद्यालय में 10 जुलाई 2025 तक जमा कर सकते हैं।
 

  11 और 12 जुलाई को होंगे वॉक-इन इंटरव्यू

जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में संविदा पर हो रही है भर्ती

वॉक-इन इंटरव्यू से होना है चयन

चंदौली जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में सत्र 2025-26 के लिए टीजीटी (योग शिक्षक) और महिला मैट्रन के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जा रही है। इस संबंध में विद्यालय प्रशासन ने विस्तृत अधिसूचना जारी करते हुए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने का आह्वान किया है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार मिश्रा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, महिला मैट्रन पद के लिए 11 जुलाई 2025 को वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इस पद पर केवल विवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिनमें विधवा या तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। पात्रता के रूप में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। उम्र सीमा न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष (01 जुलाई 2025 की स्थिति में) तय की गई है। चयनित महिला को विद्यालय परिसर में छात्रावास में रहकर छात्राओं की देखरेख का दायित्व निभाना होगा। सेवा की अवधि 30 अप्रैल 2026 तक निर्धारित की गई है और वेतन शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के अनुसार देय होगा।

वहीं, टीजीटी योग शिक्षक पद के लिए 12 जुलाई 2025 को वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित होगा। इस पद के लिए आयु सीमा 50 वर्ष तक रखी गई है। अभ्यर्थी के पास योग विषय में निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:

    योग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा + 2 वर्ष का कार्य अनुभव

    योग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट + 5 वर्ष का अनुभव

    योग में एम.एससी + 2 वर्ष का अनुभव

    बी.पी.एड / एम.पी.एड में योग एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए

इस पद पर भी सेवा अवधि 30 अप्रैल 2026 तक ही रहेगी।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों और फोटो सहित डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से विद्यालय में 10 जुलाई 2025 तक जमा कर सकते हैं। इंटरव्यू के दिन सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। देरी से पहुंचे उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा। आवेदन से जुड़ी जानकारी विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*