जूता चप्पल बनाने वाली कंपनी में नौकरी का मौका, इन 2 पदों के लिए होगा सेलेक्शन
राजकीय आईटीआई परिसर रेवसां में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
27 जनवरी को कंपनी के द्वारा किया जाएगा सेलेक्शन
जूनियर ऑपरेटर और ट्रेनी ऑपरेटर के लिए आई है वैकेंसी
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
फुटवियर बनाने वाले इस कंपनी के द्वारा जूनियर ऑपरेटर के लिए 17,600 और ट्रेनी ऑपरेटर के लिए 15,100 का मानदेय तय किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में चुने गए युवाओं को हरियाणा के बहादुरगढ़, कर्नाटक के बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और तमिलनाडु के कोयंबटूर में काम करने का मौका मिलेगा, जो छात्र या नवयुवक इस कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं, वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र और बायोडाटा के साथ-साथ चार पासपोर्ट साइज का फोटो लेकर सबेरे 10:00 बजे आईटीआई रेवसां परिसर में संपर्क कर सकते हैं।
इस कैंप में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को sevayojan.up.nic.in पर अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके बाद ही वह इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए चंदौली जिले के जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि वह वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पहले भी कई नौजवानों को चिन्हित करके सेलेक्ट किया गया है। एक बार फिर 27 जनवरी को कंपनी के द्वारा यह मौका दिया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक युवा भाग ले सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*