अब सिर्फ एक फोन कॉल में हल होंगी गांव की समस्याएं: सकलडीहा ब्लॉक में वॉर रूम शुरू
ब्लॉक स्तर पर वॉर रूम की स्थापना से ग्रामीणों को बड़ी राहत
साफ-सफाई, हैंडपंप, आवास योजना समेत कई समस्याएं दर्ज होंगी
ग्राम प्रधान व सचिव से संबंधित शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे ग्रामीण
चंदौली जिले के सकलडीहा में अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक स्तर पर एक वॉर रूम (कंट्रोल रूम) की स्थापना की गई है। ताकि गांव के लोग फोन करके अपनी समस्या अधिकारियों के संज्ञान में ला सकें और इस पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
आपको बता दें कि ग्रामीण अब वॉर रूम के मोबाइल नंबर 9335834396 पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इन शिकायतों में गांव की साफ-सफाई, खराब हैंडपंप, ग्राम प्रधान और सचिव से संबंधित मुद्दे शामिल हैं। साथ ही पीएम व सीएम आवास योजना, मनरेगा मजदूरी का भुगतान, सरोवर की सफाई और सामुदायिक शौचालय से जुड़ी समस्याएं भी दर्ज की जा सकती हैं।
बताते चलें कि वॉर रूम में दर्ज की गई शिकायतों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इन शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाएगा। इस संबंध में एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि ब्लॉक कर्मियों के माध्यम से संबंधित विभाग को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। साथ ही साथ उनका वरीयता के आधार पर निस्तारण भी कराया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






