जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली-चहनिया-शहाबगंज में तेजी से गिर रहा है वाटर लेवल, रिपोर्ट में हुआ है खुलासा

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्कीम लागू करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने गांवों एवं विद्यालयों में जल संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश भी दिए।
 

भूगर्भ जल विभाग मना रहा है भूजल सप्ताह

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्कीम पर दिया जोर

जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश

चंदौली जिले में भूजल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से भूजल विभाग द्वारा भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई, जिसमें मौजूद अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे।

इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने भूगर्भ विभाग के अधिकारी से चंदौली के सभी विकास खंडों के भू जल स्तर के बारे में तुलनात्मक जानकारी मांगी। भूगर्भ विभाग द्वारा बताया कि वर्ष 2016 से 2024 के बीच विकासखंड चंदौली में 1.95 मीटर, चहनिया में 1.08 मीटर एवं शहाबगंज में 1.62 मीटर की भू जल स्तर में गिरावट पाई गई है।

Water level falling

 इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्कीम लागू करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने गांवों एवं विद्यालयों में जल संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश भी दिए।

Water level falling

इस बैठक के दौरान वृक्षमित्र परशुराम सिंह एवं जलमित्र विनोद पांडेय ने वन संरक्षण एवं जल संरक्षण के संबंध में अपने विचार रखते हुए जल संरक्षण के दीर्घकालीन प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही वर्षा जल संचयन की तकनीक अपनाने पर विशेष बल दिया। बैठक के दौरान जल मित्र विनोद पांडेय द्वारा जल संरक्षण से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।

Water level falling

इस बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Water level falling

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*