जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 दिनों से फटी पाइप को ठीक करवा दीजिए विकास की गंगा बहाने वाले विधायक जी

ट्यूबवेल के पास की पाइप लाइन पिछले 15 दिन से फटी हुई पड़ी है। पाइप लीक होने से पानी मिट्टी और अन्य गंदगी घुलकर ओवरहेड टैंक में जा रही है।
 

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की लापरवाही

एक हजार घरों में बदबूदार पानी की हो रही सप्लाई

आंख कान बंद कर बैठे हैं अफसर व राजनेता


चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के कसाब महाल और इस्टर्न बाजार में पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन पिछले 15 दिनों से फटी हुई है। जिससे वॉर्डों के करीब एक हजार घरों में बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। यहां रहने वाले चार हजार लोगों की आबादी गंदा पानी पीने को मजबूर है। लेकिन शिकायत के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी मूकदर्शन बने हुए हैं और आश्वासन देकर खानापूर्ति कर रहे हैं। वहीं इलाके में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले विधायक जी भी इस समस्या पर आंख कान मूद कर बैठे हैं।

अमृत योजना के तहत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से नगर में ओवरहेड टैंक बनाने के साथ जगह-जगह ट्यूबवेल लगाए गए थे। इसी क्रम में नगर पालिका परिसर स्थित ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया था। वहीं ओवरहेड टैंक में पानी भरने के लिए कसाब महाल तिराहे पर एक ट्यूबवेल स्थापित किया गया था। इस ट्यूबवेल की मदद से ओवरहेड टैंक भरा जाता है। जहां कसाब महाल, इस्टर्न बाजार वार्डों में रहने वाले करीब चार हजार लोगों के घरों में पानी की सप्लाई होती है। ट्यूबवेल के पास की पाइप लाइन पिछले 15 दिन से फटी हुई पड़ी है। पाइप लीक होने से पानी मिट्टी और अन्य गंदगी घुलकर ओवरहेड टैंक में जा रही है। वहीं पाइप लाइन लीक होने से सड़क पर आसपास पानी भी फैल जा रहा है।

खामोश हैं विधायक व नगरपालिका के अधिकारी
नगर पालिका जनप्रतिनिधि बोर्ड भंग होने के बाद से जनप्रतिनिधियों में अधिकारियों और बाबुओं के प्रति नाराजगी व्याप्त है। कसाब महाल के निवर्तमान सभासद मोहम्मद ईशा खां ने बताया कि 15 दिन से पाइप लाइन ठीक कराने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों ओर बाबुओं के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा पाइप लाइन की देखभाल किए जाने के बात कहकर अधिकारी पल्ला झाड़ ले रहे है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

वहीं उसी कस्बे में रहने वाले मुगलसराय के भाजपा विधायक भी पूरे मामले में संवेदनहीन बने हुए हैं। इतने दिनों से चली आ रही समस्या को वह दूर कराने में असफल दिख रहे हैं। जबकि अक्सर कार्यक्रमों बयानबीर की तरह विकास की गंगा बहाने का दावा करते रहते हैं।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जेई वीरसेन का दावा है कि कसाब महाल तिराहे के पास पानी की फटी पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है। दो दिन के भीतर कार्य पूरा हो जाएगा। लोगों की शिकायत दूर करने की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*