जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये है मौसम विभाग की जानकारी, जानिए कैसा रहेगा 5 जनवरी तक मौसम का हाल

 मौसम विभाग के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर घना कोहरा दिखाई देगा, जिससे 50 मीटर से लेकर 200 मीटर तक की विजिबिलिटी देखने को मिल सकती है। अलग-अलग स्थानों पर यह अलग अलग होगी।
 

जिले में जारी रहेगी शीतलहरी

2-3 जनवरी के लिए बारिश की संभवना

नहीं मिलेगी कोहरे से निजात

उत्तर भारत में मौसम में शीतलहरी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने आज अपना रिपोर्ट जारी करते हुए अगले 5 जनवरी तक के लिए मौसम के बारे में भविष्यवाणी की है। इस दौरान पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं। आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन कोहरे की स्थिति कायम रह सकती है। कोहरे की वजह से 50 मी से लेकर 200 मीटर तक विजिबिलिटी देखने को मिलेगी।
 मौसम विभाग के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर घना कोहरा दिखाई देगा, जिससे 50 मीटर से लेकर 200 मीटर तक की विजिबिलिटी देखने को मिल सकती है। अलग-अलग स्थानों पर यह अलग अलग होगी। इन दिनों मौसम पूरी तरह ठंडा रहेगा।

Weather Report
 पूर्वी उत्तर प्रदेश के बारे में बताया जा रहा है कि आगामी 2 जनवरी और 3 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि 30 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक घना कोहरा बना रहेगा।
 इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि ठंड के मौसम में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और ठंड से बचने के उपायों पर अमल करें, जिससे ठंड की चपेट में आने से बच सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*