पिछले 6 दिनों में दो डिग्री चढ़ा पारा, गर्मी से परेशान हो रहे जिले के लोग
शुक्रवार को अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
दोपहर के समय बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
और बढ़ सकती है गर्मी
जानिए क्या कह रहे हैं मौसम से जुड़े लोग
चंदौली जिले में गर्मी ने जहां आम जनमानस को बेहाल कर दिया है, वहीं पिछले छह दिनों में सूरज का पारा दो डिग्री चढ़ गया है। इससे शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे दोपहर में लू के थपेड़ों के आगे लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।
आपको बता दें कि चिलचिलाती धूप में राहगीर पसीने से तरबतर हो गए। हर कोई छांव की तलाश करता नजर आया। उधर, कस्बा, बाजार में हलक तर करने के लिए शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।
बताते चलें कि सुबह सूरज की किरणों के धरती पर आते ही लोग चिलचिलाती धूप से तिलमिला जा रहे हैं। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता जा रहा सूरज के ताप में वृद्धि होने से घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है। दिन में दस बजे के बाद धूप ऐसी कि बिना गमछा और छाता के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
शुक्रवार को दोपहर 12 से एक बजे के बीच गांव की गलियों और कस्बा बाजार में गर्मी के कारण सन्नाटा पसरा रहा।
पहाड़ी इलाकों में हैंडपंप देने लगे जवाब
प्रचंड गर्मी के कारण पहाड़ी इलाकों नौगढ़, शिकारगंज, वनगांवा के गांवों में पेयजल की किल्लत बढ़ गई है। हैंडपंपों के जवाब देने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर की व्यवस्था की जा रही है। भीषण गर्मी में वन क्षेत्र में जल स्त्रोतों के सूखने के कारण वन्य जीव पानी की तलाश में पहाड़ों के किनारे स्थित इंसानी बस्तियों में पहुंचने लगे हैं। इसमें हिंसक वन्य जीवों के भी शामिल होने के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।
इस संबंध में राज्य कृषि मौसम केंद्र प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत महासागर में जारी मध्यम एल-निनो परिस्थितियों के प्रभाव से अप्रैल व ग्रीष्म ऋतु (अप्रैल से जून) के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। अप्रैल माह में लू व हीट वेव की आवृत्ति सामान्य से एक-दो दिन अधिक रहने की संभावना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*