चंदौली में हल्की से भारी बारिश के आसार, ऐसी है मौसम विभाग की चेतावनी
चंदौली सहित पूरे प्रदेश में मौसम का अपडेट
जानिए कब-कहां है बारिश की चेतावनी
चंदौली जिले के लिए ऐसा है पूर्वानुमान
भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने चंदौली जनपद सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी में बताया जा रहा है कि दिनांक 2 अगस्त से लेकर 5 अगस्त के बीच कई जिलों में हल्की, मध्यम और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा दी गई जानकारी में 2 से 3 अगस्त के बीच सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर भदोही और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा राज्य के अन्य भागों में हल्की वर्षा के साथ-साथ बिजली कड़कने और बज्रपात होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग में कई जनपदों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
3 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में मेघ गर्जन और बज्रपात प्राप्त की जानकारी देते हुए बताया है कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जलौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भी बारिश और बज्रपात की संभावना है। \
इसके अलावा चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है।
वहीं 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए मौसम विभाग में जानकारी देते हुए कहा है कि सुरक्षा और बचाव की तैयारी करें तथा बारिश के समय बाहर निकलने से बचें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*