यूपी के कई जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की आशंका, कई जिलों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी

चंदौली के लोगों को रहना होगा सावधान
मौसम विभाग ने जारी किया है ये अलर्ट
आज मौसम की आंख मिचौली है जारी
चंदौली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 36 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है, वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज झोंकों वाली हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इसी प्रकार, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भी मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। हालांकि राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में फिलहाल मौसम सामान्य बना रहेगा। अगले दो दिनों तक यहां बादल छाए रहने के साथ धूप भी निकलती रहेगी।
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बांदा में 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि उरई में यह 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान इटावा में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चंदौली जनपद में भी आज मौसम में बदलाव के आसार देखे जा रहे हैं। सुबह से धूप और छांव का खेल चल रहा है । मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*