जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार में शादी के नाम पर 1.80 लाख की ठगी, MP के दूल्हे को चूना लगाने वाली लुटेरी दुल्हन का हाईवोल्टेज ड्रामा

मध्यप्रदेश के एक युवक के साथ शादी के नाम पर ₹1.80 लाख की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। शादी के महज 5 घंटे बाद ही नई नवेली दुल्हन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चाय पीने के बहाने भागने लगी, जिसके बाद इस पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ।

 

शादी के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी

डीडीयू जंक्शन पर लुटेरी दुल्हन का ड्रामा

तीन दलालों ने मिलकर रचा बड़ा षड्यंत्र

एमपी के युवक से बिहार में धोखाधड़ी

 चंदौली जनपद स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक नई नवेली दुल्हन शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे को छोड़कर भागने लगी। मामला मध्यप्रदेश के रहने वाले राजीव वर्मा से जुड़ा है, जिनकी शादी बिहार के डेहरी ऑन सोन में तय कराई गई थी। ट्रेन में बवाल होने के बाद फरियादी मुगलसराय कोतवाली पहुंचे। वहीं चंदौली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं कोतवाल साहब ने बिहार का मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया।

 राजीव का आरोप है कि तीन दलालों ने मिलकर उन्हें शादी का झांसा दिया और इसके बदले में ₹1 लाख नकद और ₹80 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए कुल ₹1 लाख 80 हजार ठग लिए। ठगी का यह खेल इतनी सफाई से खेला गया कि पीड़ित को भनक तक नहीं लगी

देखिये विडियो -https://youtu.be/Y6S-2oX5wCQ

स्टेशन पर चाय के बहाने भागने का प्रयास
शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा राजीव वर्मा अपनी दुल्हन को लेकर मध्यप्रदेश जाने के लिए डीडीयू जंक्शन पहुँचा था। अभी शादी हुए महज 5 घंटे ही बीते थे कि स्टेशन पर दुल्हन ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। वह अचानक चाय पीने के बहाने ट्रेन से नीचे उतरी और स्टेशन के बाहर की ओर भागने लगी। दुल्हन को भागता देख दूल्हे ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। मामला बिगड़ता देख लोगों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी।

दलालों का सिंडिकेट और फर्जी शादी का खेल
पीड़ित राजीव वर्मा ने बताया कि उसे डेहरी ऑन सोन बुलाकर शादी कराई गई थी। दलालों ने लड़की और परिवार का फर्जी जाल बुनकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली। जैसे ही लड़की को लगा कि वह अब अपने इलाके से दूर जा रही है, उसने भागने का नाटक शुरू कर दिया। डीडीयू जंक्शन पर हुए इस हंगामे के बाद पुलिस सभी को लेकर मुगलसराय कोतवाली पहुँची। पीड़ित दूल्हा अब प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि उसके ठगे गए पैसे वापस कराए जाएं और इस गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुगलसराय पुलिस का स्पष्टीकरण और कानूनी पेंच
इस सनसनीखेज मामले पर मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पूरा मामला बिहार राज्य के कार्यक्षेत्र का पाया गया है। ट्रेन में मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया था, लेकिन चूंकि घटना की जड़ें और लेनदेन बिहार के डेहरी ऑन सोन से जुड़ी हैं, इसलिए कानूनी कार्रवाई वहीं की जाएगी।

प्रभारी गगन राज सिंह  के अनुसार, सभी संबंधित पक्ष बिहार की ओर रवाना हो गए हैं और अब बिहार पुलिस ही इस फर्जीवाड़े और दलालों के सिंडिकेट की जांच करेगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*