पीड़ित महिला ने डीएम से रो-रो कर लगाई गुहार, लेखपाल की बेइमानी की खोली पोल
पड़ोसी से मिलकर करवा रहा है जमीन पर कब्जा
विधवा की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश
डीएम ने संबंधित मामले में कार्यवाही का दिया निर्देश
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एक पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से रो-रो कर गुहार लगाई। साथ में पड़ोसी व क्षेत्र के लेखपाल के करतूत को डीएम को बताकर कार्यवाही की मांग की।
बता दें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव की शौफुनी पत्नी स्वर्गीय सिद्दीकी अंसारी के द्वारा हल्का लेखपाल धनंजय जायसवाल तथा विपक्षीगण छोटक, अमीनुद्दीन पुत्रगण स्वर्गीय शाह मोहम्मद निवासी एकौना थाना शहाबगंज जिला चंदौली तथा हल्का के लेखपाल विपक्षी गण से रुपए लेकर गलत रिपोर्ट लगाकर प्रार्थना की जमीन विपक्षियों से कब्जा करने का कुरचित योजना से जमीन विपक्षियों से कब्जा करने की साजिश में लगा रहता है।
इस संबंध में प्रार्थनीय द्वारा थाना, तहसील दिवस आदि का दरवाजा खटखटाना के बाद जब न्याय नहीं मिला तो आज पीड़िता ने जिला अधिकारी से रो-रो कर अपनी गुहार लगाई और कहा कि यदि हमारे साथ न्याय नहीं होगा तो मैं जान दे दूंगी।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा गया कि संबंधित मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। तब जाकर महिला शांति हुई। वहीं महिला का यह भी कहना है कि इस मामले में क्षेत्र का लेखपाल धनंजय जायसवाल मिलकर हमारी जमीन कब्जा करना चाह रहा है।
अब देखना है कि महिला की यह गुहार जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार कितनी काम आती है। क्या महिला के साथ वास्तव में न्याय होता है या ऐसे ही दर-दर महिला को भटकना पड़ता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*