.. मेरा घर गिर जाएगा, मैं दब जाऊंगी, मेरे साथ में न्याय करिए, पीड़ित महिला CO साहब से लगा रही है गुहार

कमालपुर की सीमा सोनी ने लगाई इंसाफ की गुहार
जर्जर मकान में रहने को मजबूर विधवा महिला
पति और जवान बेटे की मौत से टूटी उम्मीदें
पटीदारों पर पुश्तैनी मकान पर कब्जे का आरोप
चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर कस्बे की रहने वाली विधवा महिला सीमा सोनी इन दिनों गहरी मानसिक, सामाजिक और कानूनी पीड़ा से गुजर रही हैं। उनका कहना है कि पटीदारों द्वारा पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उनका इस मकान में 1/5 हिस्से का कानूनी अधिकार है। सीमा का मकान जर्जर हो चुका है, छत कभी भी गिर सकती है, और इसी भय के बीच वह उसी में रहने को मजबूर हैं।

सीमा सोनी ने शुक्रवार को सीओ सकलडीहा श्री रघुराज से मिलकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा, "साहब! मेरा घर गिर जाएगा, मैं दब जाऊंगी... मेरे साथ न्याय करिए।"
पति और बेटे की मौत के बाद टूटा सहारा
सीमा का जीवन पहले ही कई त्रासदियों से गुज़र चुका है। उनके पति और जवान बेटे की असमय मौत ने उन्हें गहरा सदमा दिया। अब वही पुश्तैनी मकान, जो एकमात्र सहारा है, उस पर पटीदार सुदाम सेठ द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

दबाव और धमकियों से परेशान
पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी लगातार दबंगई और सामाजिक दबाव बनाकर मकान पर अवैध कब्जा करना चाहता है। सीमा सोनी ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय थाना और चौकी पर जाकर शिकायतें दर्ज कराईं, मगर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बीमार अवस्था में पहुंचीं सीओ कार्यालय
न्याय न मिलने की स्थिति में सीमा बीमार होने के बावजूद सीओ कार्यालय सकलडीहा पहुंचीं और अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि मकान की हालत बेहद खस्ताहाल है।
सीओ का आश्वासन – दिलाया जाएगा हक
सीओ सकलडीहा रघुराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि विपक्षी को बुलाकर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि महिला का हक बनता है तो उसे दिलाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*