जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फार्मर रजिस्ट्री पर जोर देने की है जरूरत, नहीं जागे तो बंद हो जाएगी डेढ़ लाख की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

चंदौली जिले में किसानों को अब बिना फार्मर रजिस्ट्री के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। शासन ने इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। ​​​​​​​
 

1.50 लाख अन्नदाताओं की नहीं हुई फार्मर रजिस्ट्री

अब बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को करानी होगी  फार्मर रजिस्ट्री 

चंदौली जिले में किसानों को अब बिना फार्मर रजिस्ट्री के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। शासन ने इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। अभी तक 53 हजार किसानों ने ही अपनी रजिस्ट्री कराई है। जबकि, 1.50 लाख किसान ऐसे हैं जिनकी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।


जनपद में करीब 2.03 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य है। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी को दिया जा रहा है। इसके तहत उनको दो हजार रुपये प्रत्येक तीन माह के अंतर से दिए जाते हैं, जो सीधे किसानों के खाते में जाते हैं किसानों को अब इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी। बिना इसके अब किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा। 18 नवंबर से फार्मर रजिस्ट्री होनी शुरू हुई है, जो 31 जनवरी तक है।


ऐसे होती  है फार्मर रजिस्ट्री 


फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान विवरण तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सोडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की -जाएगी। किसान की सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए किसान वेब पोर्टल upfr.agristack.gov.in https:// मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा किसान जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, उससे लिंक मोवाइल नंबर एवं जमीन की खतौनी लेकर अपना फार्म रजिस्ट्री में दर्ज करा सकते हैं।

कृषक रजिस्ट्री का लाभ


फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद कृषको को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। कृषकों को ऋण, केसीसी आदि बिना कठिनाई के सुगमता से मिल सकेगी। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन माध्यम से हो सकेगा। कृषकों को विभिन्न संस्थाओं वैज्ञानिकों इत्यादि से आवश्यक परामर्श समय से मिल सकेगा।

इस सम्बंध में चकिया के किसान विनय पाठक का कहना है कि मोबाइल फोन में दो बार फार्मर रजिस्ट्री करने का प्रयास किया। लेकिन, विफलता हाथ लगी। इसकी वजह से इसको फिर नहीं किया है। अब विभाग के माध्यम से जानकारी लेकर इसको कराने का प्रयास करेंगे।


इस सम्बंध में कृषि उप निदेशक भीमसेन् का कहना है कि जनपद के प्रत्येक किसान की फार्मर रजिस्ट्री होगी। किसान स्वयं भी मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कर सकते हैं। ऐसा होने के बाद ही पात्र किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिल सकेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*