जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस में SP के सामने रोने लगी महिला, चौकी इंचार्ज की बताई करतूत, महिला की गुहार के बाद SP ने दिया है सख्त कार्रवाई का आदेश

नौगढ़ में बोझ गांव की एक महिला की पीड़ा ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीभा ने बिलखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे से बताया कि उसे गांव में दबंगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
 

साहब, पहले मेरे दरवाजे पर शौच किया, फिर मड़ई में आग लगा दी

अब धमका रहे हैं गांव छोड़ दो

नहीं तो किसी लायक नहीं छोड़ेंगे

 

चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में बोझ गांव की एक महिला की पीड़ा ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीभा ने बिलखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे से बताया कि उसे गांव में दबंगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। पहले उसके दरवाजे पर शौच कर दिया, बाद में मड़ई में आग लगा दी, और अब गांव छोड़ने की धमकी दे रहे हैं।


"साहब, अब मैं कहां जाऊं?"

महिला ने रोते हुए एसपी से कहा, "साहब, मुझे इंसाफ चाहिए। दबंगों ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है। अगर मैं गांव नहीं छोड़ती, तो ये लोग मेरा जीना मुहाल कर देंगे।" महिला ने आरोप लगाया कि हरियाबांध चौकी इंचार्ज ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया। "मेरा प्रार्थना पत्र तक नहीं लिया गया। उल्टा मुझे ही चौकी से भगा दिया।

 Woman complaints

एसपी ने दिखाया सख्त रुख 

महिला की बात सुनकर एसपी ने तुरंत थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी ली और चौकी इंचार्ज की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। एसपी ने सुनीभा को भरोसा दिलाया कि उसे सुरक्षा और न्याय मिलेगा। अब देखना यह है कि प्रशासनिक कार्रवाई किस हद तक न्याय सुनिश्चित करती है।

क्या गांवों में कानून का डर खत्म हो गया है?


यह घटना समाज के उस अंधेरे पक्ष को उजागर करती है, जहां दबंगों का आतंक और कानून व्यवस्था की कमी महिलाओं को असुरक्षित बनाती है। एसपी साहब की सक्रियता से अब उम्मीद जगी है कि पीड़िता सुनीभा को जल्द न्याय मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*