जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मेरी सहेली की टीम ने की मदद

स्टेशन पर तैनात स्वस्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार, आरपीएफ मेरी सहेली की टीम पहुंच गई। प्लेटफार्म पर ही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की घटना

प्लेटफार्म संख्या दो पर हुयी महिला की डिलीवरी

मां-बच्चा दोनों स्वस्थ और अस्पताल में हैं भर्ती

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शुक्रवार की रात प्लेटफार्म संख्या दो पर एक अकेली महिला प्रसव दर्द से कराह रही थी। वहां मौजूद स्वास्थ्य निरीक्षक ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को दी। उसके बाद लोको अस्पताल से पहुंची महिला चिकित्सक ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिसके बाद आरपीएफ जवानों के सहयोग से प्लेटफार्मर पर ही महिला का सुरक्षक्षित प्रसव कराया गया, जिसमें पीड़ित महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।
डिलीवरी के बाद उस महिला और बच्चे को पीडीडीयू नगर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रात दस बजे 25 वर्षीय महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अकेली महिला को दर्द से कराहते देख यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। डिप्टी एसएस की सूचना पर रेलवे लोको मण्डलीय अस्पताल से डॉ. स्वाति रानी चिकित्सकर्मियों के साथ पहुंचीं।

बताया जा रहा है कि स्टेशन पर तैनात स्वस्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार, आरपीएफ मेरी सहेली की टीम पहुंच गई। प्लेटफार्म पर ही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए महिला और बच्चे को राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*