जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CRPF कैंपस से आगे के लिए रवाना हुयीं महिला बाइकर्स, सांसद-विधायक ने दिखायी झंडी

ग्रुप केन्द्र चन्दौली से रवाना होने के उपरांत सी. आर. पी एफ की महिला बाईकर्स दल का रॉटरी क्लब द्वारा शहीद उद्यान, वाराणसी में स्वागत समारोह किया गया। जहां सी.आर.पी.एफ की महिला बाईकर्स दल ने इस अभियान का उद्देश्य एवं अपने अनुभव को साझा किया।
 
ऑल इंडिया महिला मोटरसाइकिल अभियान 2023,  यशस्विनी अभियान के तहत निकली है रैली, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का है हिस्सा

 

 

चंदौली जिले के चकिया इलाके में स्थिति सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र के प्रांगण में महिला मोटर साइकिल दल का विदाई समारोह के बाद रवाना हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद  श्रीमती दर्शना सिंह, सांसद, चकिया विधायक कैलाश खरवार,  सीआरपीएफ के महानिदेशक  दलजीत सिंह चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक सतपाल रावत ने सबको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Women bikers yashaswin

Women bikers yashaswin

फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान ग्रुप केन्द्र चन्दौली द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सी. आर. पी. एफ में तैनात महिला कर्मियों के शौर्य एवं वीरता से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन किया गया। जिसके उपरांत श्रीमती दर्शना सिंह, सांसद, राज्यसभा, श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से. विशेष महानिदेशक श्री राकेश कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक, पुप केन्द्र चन्दौली ने यशस्विनी अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में जनता को अवगत कराया एवं सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को सफल यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए ग्रुप केन्द्र चन्दौली से प्रयागराज हेतु हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Women bikers yashaswin

ग्रुप केन्द्र चन्दौली से रवाना होने के उपरांत सी. आर. पी एफ की महिला बाईकर्स दल का रॉटरी क्लब द्वारा शहीद उद्यान, वाराणसी में स्वागत समारोह किया गया। जहां सी.आर.पी.एफ की महिला बाईकर्स दल ने इस अभियान का उद्देश्य एवं अपने अनुभव को साझा किया।

Women bikers yashaswin

उक्त कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को अगली यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए प्रोत्साहित कर रॉटरी क्लब, वाराणसी से प्रयागराज हेतु हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उस मौके पर कुछ स्थानीय लोगों व पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

Women bikers yashaswin

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*