चंदौली के खिलाड़ी कर रहे कमाल, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 6 मेडल
प्रदेश स्तरीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिली जीत
चंदौली जिले के 4 एथलीटों ने 6 पदकों पर जमाया अपना कब्ज़ा
जीतकर आने पर खिलाड़ियों का स्वागत
प्रदेश स्तरीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चंदौली जिले के चार एथलीटों ने छह पदकों पर कब्जा जमाया है। इनमें बेटियों ने दोहरी जीत के साथ एक स्वर्ण और तीन रजत पदक हासिल किया।
आपको बता दें कि यूपी एथलेटिक्स संघ की ओर से गाजियाबाद में आठ और नौ जून को आयोजित प्रदेश स्तरीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के 11 एथलीटों ने हिस्सा लिया। इनमें पांच महिला और छह पुरुष एथलीट शामिल हुए।
इस संबंध में जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सतीश सिंह ने बताया कि पांच महिला एथलीट में ममता पाल ने पांच हजार मीटर की दौड़ में रजत और दस हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। शोभ्या पटेल 200 और 400 मीटर दौड़ में दो रजत पदक हासिल करने में सफल रही। वहीं, पुरुष वर्ग में मोहम्मद इमरान ने लंबी कूद में स्वर्ण तो दिनेश चौधरी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता में शामिल बाकी एथलीट बबीता पूजा ममता राजभर ने प्रतिभा किया। वहीं पुरुष वर्ग के राजू सरोज, कुलदीप कुमार, विष्णु सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*