जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर दंगल, 70 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी

दंगल में महिला पहलवान भावना झांसी और संजू गोरखपुर के बीच रही, जिसमें भावना पांच हजार रुपए की इनाम राशि जीती। खुशबू गोरखपुर और प्रीति विहार के बीच कुश्ती बराबर रही।
 

पहलवानों का हाथ मिलाकर शुरू करायी कुश्ती

पूर्व मंत्री ददन पहलवान रहे मौजूद

पूर्व सासंद रामकिशुन यादव ने भी बढ़ाया पहलवानों का हौसला

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा के पास स्थित अखाड़े में बुधवार को सत्तर हजार रुपए इनाम राशि की कुश्ती शमशेर पहलवान चकिया और सुनील पहलवान केराकत जौनपुर का मुकाबला बिहार सरकार के पूर्वमंत्री व डुमराव के विधायक ददन पहलवान और पूर्व सासंद चन्दौली रामकिशुन यादव ने कराया। बीस मिनट चली कुश्ती बराबर पर छूटी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने कहा कि जो इज्जत हरियाणा और महाराष्ट्र में पहलवानों को मिलती हैं, वो इज्जत यहां के पहलवानों को नहीं दी जाती है। एक पहलवान पर पांच हजार तक का खर्च होता है। महाराष्ट्र में महाराष्ट्र केसरी होने पर दो करोड़ रुपया मिलता है। तीन बार केसरी होने पर सरकार में नौकरी मिल जाती है। इसी प्रकार हरियाणा केसरी होने पर हरियाणा सरकार में नौकरी मिल जाती है। आगे कहा कि पहलवानों को नौकरी में 10% आरक्षण होना चाहिए और पंचायत स्तर पर व्यायामशालायें बनाने की जरूरत है । आगे कहा कि बनारस के पहलवानों से दिल्ली कांपता था अब यहां कुश्ती मिलन मारी की हो गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया की अगले साल मैं अच्छे पहलवान लाउंगा। मौके पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि अब कुश्ती में महिलायें आ रही हैं। देश के लिए मेडल जीत रही हैं, जो काफी सुखद है।

wrestling in kamalpur

दंगल में महिला पहलवान भावना झांसी और संजू गोरखपुर के बीच रही, जिसमें भावना पांच हजार रुपए की इनाम राशि जीती। खुशबू गोरखपुर और प्रीति विहार के बीच कुश्ती बराबर रही। निगम जौनपुर और शमशेर महाराजगंज केबीच पच्चीस हजार इनाम राशि की कुश्ती बराबर रही। संतोष बनारस को चन्दन बलवानी अजीत कमालपुर को आनन्द बरंगा सोनू महराजगंज ने विकास बरंगा उदय दाण्डी ने प्रदीप मिर्जापुर प्रभोक बरंगा ने उत्तम डीएल डब्ल्यू पिन्टू महराजगंज ने अजय बनारस को पटखनी दी। दिवाकर वर्दी सांडा को निशान डीएल डब्ल्यू ने सुजीत बरंगा को अजीत खोनपुर ने पटखनी दी।

 ऋषि डीएल डब्ल्यू धर्मेन्द्र बेलवानी के बीच कुश्ती बराबर रही । उपेन्द्र देवकली ने ऋषि बनारस को मुलायम हरधन जुड़ा ने आनंद डीएल डब्ल्यू को पटखनी दिया । पिंटू महाराजगंज अजय बनारस को प्रमोद  वरंगा ने उत्तम  डीएल डब्ल्यू को पटखनी दिया।

 इस अवसर दया यादव, पीयूष यादव, मनोज यादव,  सुनील अग्रहरी,  त्रिलोकी जायसवाल, शिवाजी वर्मा,  भरत रस्तोगी, अमरनाथ जायसवाल, अखिलेश यादव, अभिलाष यादव, रमेश यादव, अमित यादव लाला, जममेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान संतोष गोड़, अतहर जमाल, जैनथ यादव उपस्थित रहे।

 दंगल में विभिन्न अखाड़ों के उस्तादों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। पुलिस की ओर से धीना थाना प्रभारी रमेश यादव, रामनयन, हरिनाथ यादव, रशीद खां उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*