जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा विधायक की मांग पर आयी याचिका समिति, जाना गंगा कटान का हाल, गंगा किनारे जाकर किया निरीक्षण

यह टीम सबसे पहले महुअरिया गांव में पहुंची, जहाँ पर किसानों की उपजाऊ जमीन जो गंगा कटान में चली गयी थी, उसके बारे में विधायक विस्तार पूर्वक उनके सदस्यों को अवगत कराया। इसके बाद सोनबरसा व टाण्डाकला भी गयी।
 

टाण्डाकला के साथ कई गांवों में पहुंची टीम

घाट पर जाकर निरीक्षण करते रहे विधायक

सिंचाई विधायक के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक संग याचिका समिति ने गंगा कटान मुद्दे को लेकर महुअरिया, टाण्डा, सोनबरसा, जमालपुर, तीरगांवा में निरीक्षण किया। साथ ही गंगा कटान से प्रभावित लोगों का हालचाल जानने की कोशिश की।

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गंगा किनारे गांवों में कटान से लोगों का एक बड़ा उपजाऊ भू भाग व मकान गंगा में समाहित हो चुका है। जिसे लेकर विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष ये मुद्दा उठाया था। विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर गुरुवार को याचिका समिति के सदस्य, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता डीके पाण्डुयाल, अधीक्षण अभियंता केशरी सिंह, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, अधिशाषी अभियंता मूसाखांड मनोज कुमार समेत कई लोगों एक साथ निरीक्षण करने निकले और मौके पर जाकर गंगा कटान का हाल जाना।

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

यह टीम सबसे पहले महुअरिया गांव में पहुंची, जहाँ पर किसानों की उपजाऊ जमीन जो गंगा कटान में चली गयी थी, उसके बारे में विधायक विस्तार पूर्वक उनके सदस्यों को अवगत कराया। इसके बाद सोनबरसा व टाण्डाकला भी गयी। जहाँ लोग गंगा कटान की मार झेल रहे हैं, उसके बारे में विस्तृत रूप से एक जानकारी लेकर लोगों का दर्द साझा किया। फिर टीम के लोग जमालपुर तीरगांवा गये। जहाँ कई लोगों के मकान गंगा में समाहित हो चुके थे। उनके बारे में प्रत्येक जानकारी को अपने फाइल में दर्ज किया।

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि गंगा कटान के मुद्दे को लेकर हमने विधान सभा अध्यक्ष को पत्रक के माध्यम से बताया था, जिस पर याचिका समिति गठित किया गया। हम याचिका समिति के माध्यम से सरकार को क्षेत्र के कटान के बारे में अवगत कराएंगे। यह बहुत बड़ी समस्या है। कितने किसानों का उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित हो चुकी है। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष बाण गंगा पट जाने की भी मुद्दा उठाया। जो भुसौला व हसनपुर के बीच रेगुलेटर लगाने की मुद्दा उठाते हुए कहा कि यदि रेगुलेटर नहीं लगा तो हजारों किसान सिंचाई से वंचित रह जाएंगे। सभी समस्याओं की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर विधान सभा मे अध्यक्ष के समक्ष पेश किया जायेगा ।
          MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश राय, राजीव सिंह मुन्ना, सुभाष यादव, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, आनन्द सोनकर, अक्षय यादव, प्रमोद यादव, श्याम लाल यादव, बालकरण आदि लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*