जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का कैंप, GIC चकिया में नर्सिंग के बारे में दी जानकारी

अस्पतालों के अलावा इस कोर्स को करने वाले छात्र-छात्राओं को नर्सिंग होम, अनाथालय, वृद्धाश्रम, काउंसलिंग सेंटर, आरोग्य निवास, केयर सेंटर, रक्षा सेवाओं के साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स में काम कर सकते हैं।
 

करियर काउंसलिंग कार्यक्रम को बढ़ावा देने का प्लान

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की पहल

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स में काम करने की जरूरत

चंदौली ज़िले में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया, में कक्षा 12वी के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नर्सिंग के क्षेत्र में कोर्स करने के बाद आपके लिए सबसे पहले निजी अस्पतालों के द्वार खुल जाते हैं, इसके साथ ही समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा भी भर्तियां निकाली जाती हैं। जिनमें भाग लेकर आप सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

अस्पतालों के अलावा इस कोर्स को करने वाले छात्र-छात्राओं को नर्सिंग होम, अनाथालय, वृद्धाश्रम, काउंसलिंग सेंटर, आरोग्य निवास, केयर सेंटर, रक्षा सेवाओं के साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स में काम कर सकते हैं।

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज की काउंसलिंग टीम की काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को नर्सिंग कोर्स के सभी तथ्यों को बताया गया और उन्हें जानकारी दी गई कि देश से लेकर विदेश तक नर्सिंग प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।

वही इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव ने काउंसलिंग कार्यक्रम की सराहना की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*