जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

योग सप्ताह के तहत योग मैराथन का आयोजन, आयुष मंत्री और विधायक ने लगायी दौड़

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।
 

योग सप्ताह के तहत मुगलसराय स्थित सुभाष पार्क में आयोजित हुआ भव्य योग मैराथन

आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भी रहे उपस्थित

चंदौली जिले में योग सप्ताह के उपलक्ष्य में जनपद चंदौली के डीडीयू नगर स्थित सुभाष पार्क में योग मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" एवं मुगलसराय के विधायक  रमेश जायसवाल ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना, नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना एवं योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना था।

 Minister and MLA Mughalsarai

अपने संबोधन में डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने कहा “योग केवल व्यायाम नहीं, यह संपूर्ण जीवन पद्धति है। यह तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। योग को अपनाकर हम न केवल बीमारियों से बच सकते हैं, बल्कि एक सशक्त और समर्पित समाज का निर्माण भी कर सकते हैं।”उन्होंने योग मैराथन जैसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि सरकार योग को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 Minister and MLA Mughalsarai

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।इस कार्यक्रम में योगाचार्यों के नेतृत्व में विभिन्न आसनों, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया गया।

 Minister and MLA Mughalsarai

इस कार्यक्रम में योगाचार्य राजेश योगी, दीपक बजाज, राणा प्रताप सिंह एवं गौरव राठी सहित नगर के वरिष्ठ नागरिकों, युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 Minister and MLA Mughalsarai

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*