प्रवक्ता परीक्षा में चकिया के योगेंद्र का परचम, बिहार में हासिल की पहली रैंक

93 अंक लाकर योगेंद्र कुमार बने बिहार टॉपर
सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा
युवाओं के लिए प्रेरणा बने योगेंद्र कुमार
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवक्ता परीक्षा में चकिया के आदर्श नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 के योगेंद्र कुमार उपाध्याय ने टॉप किया है। उन्होंने 93 अंक हासिल कर टॉप 3 में स्थान बनाया।
आपको बता दें कि भभुआ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। योगेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज से हुई। इसके बाद वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज चले गए।

बताते चलें कि योगेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता प्यारेलाल उपाध्याय को दिया। उनके पिता चकिया नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं। प्रवक्ता पद के अलावा योगेंद्र ने टीजीटी, पीजीटी और झारखंड पीजीटी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है।
बिहार सरकार ने शिक्षा में सुधार के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रवक्ता पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती की है। योगेंद्र की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*