योगी सरकार ने इन जिलों को दिया स्टेट हाइवे का खास तोहफा, चंदौली भी है शामिल

प्रदेश भर के 107 राज्य राजमार्ग होंगे चौड़े
9057 करोड़ खर्च होने का है अनुमान
ट्रैफिक दबाव और आबादी के आधार पर तैयार हुआ प्रस्ताव
जनप्रतिनिधियों से मांगे गए थे सुझाव
उत्तर प्रदेश में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लोक निर्माण विभाग ने राज्य के 107 राज्य राजमार्गों को कम से कम 10 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसमें चंदौली जिले की भी एक सड़क शामिल है। वहीं कई जिलों की एक से अधिक सड़कों को शामिल किया गया है।

इन सड़कों का मौजूदा चौड़ाई अधिकतर स्थानों पर सात मीटर है, जबकि कुछ मार्ग जैसे हमीरपुर-राठ-गुरसहाय-झांसी मार्ग मात्र 3.75 मीटर चौड़ा है। चौड़ीकरण की इस महत्वाकांक्षी योजना पर करीब 9,057 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार हुई योजना
राज्य के लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सड़कों की बदहाल स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर चौड़ीकरण की योजना तैयार की जाए। बीते वर्ष यह कार्य होना था, लेकिन समय पर कार्ययोजना न बन पाने के कारण प्रस्ताव लंबित रह गया। इस देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई थी और नए सिरे से प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था।

यातायात और जनसंख्या के आधार पर चयन
लोक निर्माण विभाग ने संबंधित सड़कों पर यातायात के दबाव और आस-पास की जनसंख्या का सर्वेक्षण कर प्रस्ताव तैयार किया है। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को जिला प्रशासन के माध्यम से विभाग को भेजा गया था, जिसके बाद विभागीय इंजीनियरों द्वारा मौके पर सर्वेक्षण कराया गया।
सबसे ज्यादा बदायूं के 7 राजमार्ग शामिल
राज्य भर के जिन जिलों की सड़कें चौड़ी की जाएंगी, उनमें बदायूं के सबसे अधिक 7, उन्नाव, बुलंदशहर व बिजनौर के 5-5, जबकि बहराइच, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ व रायबरेली के 4-4 राजमार्ग शामिल हैं।
चंदौली और जौनपुर के एक-एक राजमार्ग
इसके अलावा मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, आजमगढ़, हमीरपुर, शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, बलरामपुर, गोरखपुर, झांसी, औरैया, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, भदोही, फतेहपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, चंदौली और जौनपुर के एक-एक राजमार्ग प्रस्तावित हैं।
दो-तीन राजमार्गों का चौड़ीकरण
आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, सिद्धार्थनगर, गोंडा, देवरिया, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, हरदोई, सोनभद्र, अमरोहा और संभल के दो-दो तथा सीतापुर, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, कौशांबी और वाराणसी के तीन-तीन राजमार्गों को भी चौड़ीकरण योजना में शामिल किया गया है।
फिलहाल 484 करोड़ की उपलब्धता
फिलहाल लोक निर्माण विभाग के पास इस योजना के लिए 484 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है। शासन स्तर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विस्तृत कार्य योजना के अनुसार चरणबद्ध ढंग से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*