ताजिया में करतब दिखाने के टक्कर में घायल किशोर का हो रहा इलाज
धारदार हथियार से घायल है अरमान
अरमान फारुखी की हालत गंभीर
हांडी फोड़ने के प्रदर्शन के दौरान लगी चोट
चंदौली के अलीनगर स्थित कार्यालय के सामने जामा मस्जिद के समीप मंगलवार की रात मोहर्रम के जुलूस में पुलिस फोर्स के सामने लोग करतब दिखा रहे थे। तभी पेट पर हांडी रखकर उस पर गड़ासा से वार कर हांडी फोड़ने के प्रदर्शन के दौरान बैलेंस बिगड़ने से पेट पर गड़ासा लग गया। जिससे अलीनगर निवासी अरमान फारुखी (15) पुत्र यासीन फारुखी आंत कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दें कि घायल अरमान फारुखी आनन फानन में लोगों ने उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि दो दिन पूर्व भी ताजिया के लिए मिट्टी लेने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी कर दो लोगों को चोटिल कर दिया गया था। जबकि शासन प्रशासन की तरफ से यह निर्देशित किया गया था कि मुहर्रम के जुलूस में अस्त्र शस्त्र पूरी तरह प्रतिबंधित है।
कहा जा रहा है कि जुलूस में साथ साथ चल रही पुलिस फोर्स के बावजूद तलवार, गड़ासा, फरसा, चाकू, खुखरी लेकर उसका प्रदर्शन किया जा रहा था। इस हादसे के पास ही पुलिस अफसरों के कार्यालय हैं। पास में ही थाना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*