अब मनरेगा में युक्त धारा एप से आएगी पारदर्शिता, ग्राम पंचायतों में बढ़ेगी कमाने वाले प्रधानों की टेंशन
मनरेगा में लागू होगा युक्त धारा एप
ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना बनेगी पारदर्शी
प्रधान और सचिव की मनमानी पर लगेगी रोक
वित्तीय वर्ष 2026-27 से सभी पंचायतों में लागू
चंदौली जिले के मनरेगा योजना में पारदर्शिता लाने और गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने युक्त धारा एप की शुरुआत की है। इस एप के जरिए ग्राम पंचायतों में कार्य योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद की कुछ ग्राम पंचायतों में इसे लागू कर दिया गया है, जहां अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक धन खर्च हो चुका है। वर्ष 2026-27 से इसे सभी ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा।
प्रधान और सचिव की मनमानी पर रोक
आपको बता दें कि एप लागू होने के बाद ग्राम प्रधान और सचिव अब मनमाने तरीके से कार्यों में बदलाव नहीं कर सकेंगे। कार्ययोजना एप पर प्रदर्शित होगी और सूचीबद्ध कार्यों को तय क्रम में ही पूरा करना होगा। अब तक ग्राम पंचायतों में अक्सर सूचीबद्ध कार्य छोड़कर अन्य कार्य कराए जाते थे, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा।
भुगतान के बाद ही नया कार्य
युक्त धारा एप के तहत यह व्यवस्था भी रहेगी कि किसी भी कार्य का भुगतान होने के बाद ही अगला कार्य शुरू होगा। इससे भुगतान में हो रही देरी और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।
फर्जी भुगतान पर अंकुश
मनरेगा में लगातार मिल रही फर्जी भुगतान और गड़बड़ी की शिकायतों पर शासन गंभीर है। इस एप के जरिए फर्जी भुगतान पर अंकुश लगेगा और अकुशल श्रमिकों को सीधे योजना का लाभ मिल सकेगा।
पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कवायद
इस संबंध में मनरेगा उपायुक्त रविद्र नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि एप से बनी कार्ययोजना में संशोधन संभव नहीं होगा। यह व्यवस्था योजना को पारदर्शी बनाने और धन का सही उपयोग सुनिश्चित करने में मदद करेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






