जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिला अस्पताल में बना है बर्न वार्ड, CMS ने किए हैं खास इंतजाम

आपको बता दें कि दीपावली पर पटाखे और अन्य कारणों से अक्सर बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। वहीं पटाखे जलाते समय कुछ लोग झुलस जाते हैं तो उनके इलाज के लिए तैयारी की जा रही है। 
 

दिवाली पर जिला अस्पताल में तैयारी

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उर्मिला सिंह ने जारी किए निर्देश

कई कर्मचारियों की छुट्टी हुयी कैंसिल

 चंदौली जिले का स्वास्थ्य महकमा दीपावली 2023 पर होने वाली घटनाओं और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसके लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में बर्न वार्ड के अलावा इमरजेंसी में भी सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जा रही हैं, ताकि दीपावली के दिन अगर कोई अनहोनी या कोई बड़ी घटना घटती है, तो दवाओं व चिकित्सकों तथा सुविधाओं की कमी ना हो सके।

Zila Hospital

 इस बारे में जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उर्मिला सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मचारियों और चिकित्सकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपनी ड्यूटी के हिसाब से अस्पताल में उपलब्ध रहें तथा किसी भी घायल या जख्मी मरीज के इलाज में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  अगर कोई बड़ी घटना या दुर्घटना होती है तो कई डॉक्टर ऑन कॉल भी उपलब्ध रहेंगे।

Zila Hospital

 वहीं पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और कर्मचारियों के अवकाश भी रद्द किए गए हैं। आपको बता दें कि दीपावली पर पटाखे और अन्य कारणों से अक्सर बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। वहीं पटाखे जलाते समय कुछ लोग झुलस जाते हैं तो उनके इलाज के लिए तैयारी की जा रही है।  ऐसे में अगर कोई मरीज जिला अस्पताल पहुंचता था तो अक्सर वहां पर डॉक्टरों की कमी बनी रहती थी और बर्न वार्ड में भी केवल खाना पूर्ति होती थी। इसलिए अबकी बार विशेष तौर पर तैयारी की गई है। अस्पताल में अलग से बर्न वार्ड बनाकर इमरजेंसी व्यवस्था के लिए अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*