जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हंगामे के बीच करोड़ों का बजट पास, भौकाल बनाकर खामोश हो गए जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा और जो भी योजनाएं लंबित है
 

 जानिए कितना खर्च करेगा इस साल में जिला पंचायत

कितनी होगी जिला पंचायत की आय

 केवल आश्वासन लेकर लौटे जिला पंचायत सदस्य

चंदौली जिले में शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक काफी गहमागहमी और हंगामे के बीच चली। इस दौरान 35 सेक्टर के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की सड़क, नाली, खड़ंजा, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ सिंचाई जैसी कई बुनियादी सुविधाओं को उठाते हुए प्रशासनिक स्तर पर बरती जी रही लापरवाही की जमकर चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने समस्याओं के निराकरण में बढ़ती जा रहे जिले के अधिकारियों की लापरवाही के बारे में जमकर हंगामा किया।

 सदन में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 2022-23 के सत्र में पुनरीक्षण बजट के रूप में 53.27 करोड़ की आय और 37.99 करोड़ के साथ-साथ 2023-24 के लिए अनुमानित के तौर पर 49.81 करोड़ की आय और 37.99 करोड़ के व्यय के साथ ही 2023-24 के अनुमानित बजच के तौर पर 48.81 करोड़ की आया व 45.54 करोड़ के व्यय का अनुमोदन व स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान 25 करोड़ के लेबर बजट का प्रस्ताव रखा गया और इसे भी मंजूर किया गया।

 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा और जो भी योजनाएं लंबित है उसे शासन से बजट लाकर पूरा करने की कोशिश की जाएगी। 

इस मौके पर मौजूद सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा को बेहतर बनाने का काम जिला पंचायत सदस्यों के सहयोग से कराने की कोशिश की जाएगी और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

 इस दौरान सांसद प्रतिनिधि और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि जो भी योजनाएं पारित हैं, उसे पूरे क्षेत्र में लागू किया जाएगा। 

इस मौके पर अभियंता पुष्कर कुमार, प्रशासनिक अधिकारी आनंद सिंह, सीएमओ डॉ वाईके राय, पीडी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, बीएसए सत्येंद्र कुमार और जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे समेत जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, बबीता यादव, अंजनी सिंह, संजय पांडे, दिलीप सोनकर, तेज नारायण यादव, मुलायम यादव, सायरा बानो, महेंद्र मिश्रा, रविंद्र यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*