जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से वंचित बच्चों को मिलने लगा पौष्टिक भोजन और नाश्ता

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया और बच्चों को भोजन वितरण में सहयोग किया।
 

 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पोषण भी जरूरी

ग्राम्या संस्थान का  कुपोषण से मुक्ति का प्रयास

बेहतर शिक्षा के लिए नाश्ता व भोजन देने की पहल

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित चिराग केन्द्र लालतापुर में जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से वंचित समुदाय के बच्चों को नियमित रूप से मीनू के अनुसार नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त रखते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

Zomato Feeding India

आपको बता दें कि संस्थान के छात्र -छात्राओं को शनिवार को बच्चों को नाश्ते में दूध और दलिया दिया गया, जबकि दोपहर के भोजन में आलू सोयाबीन सब्जी और चावल परोसे गए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया और बच्चों को भोजन वितरण में सहयोग किया।

Zomato Feeding India

जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने कहा कि पहले से ही इस केंद्र पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही थी, और अब गरमा - गरम नाश्ता और भोजन मिलने से अति गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी। इससे उनकी शिक्षा में भी सुधार होगा। ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को पौष्टिक खाना मिले ताकि वे स्वस्थ रहकर बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।

इस कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह, नीतू सिंह, रामबिलास यादव, त्रिभुवन सिंह, सुनील कुमार, श्रीराम, धर्मेंद्र, मन्नू, राजेश, गनेश, ममता सहित अन्य लोग भी शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*