संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान : CDO ने की अफसरों के साथ जूम मीटिंग

जुलाई 2025 में चलने वाले अभियान के लिए विभागों को दिए गए समन्वित कार्य निर्देश
प्रचार-प्रसार पर दिया गया विशेष जोर
चंदौली जिले में जिले में आगामी संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर. जगत साईं की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अंतरविभागीय बैठक का आयोजन जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। यह बैठक जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में सीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचालित होने वाले इस अभियान में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि कोई भी लापरवाही इस अभियान की सफलता में बाधक न बने, और यह सुनिश्चित किया जाए कि पूर्व के अभियानों की तरह जुलाई का अभियान भी 100 प्रतिशत सफल हो।

घरों तक पहुंचेगी जागरूकता, होगी बीमारी की निगरानी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस बार स्टॉप डायरिया कैम्पेन के तहत प्रत्येक गांव में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलाकर दो सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी।
इन टीमों को ओआरएस, जिंक टैबलेट, क्लोरीन टैबलेट सहित आवश्यक सामग्री दी जाएगी। टीम द्वारा बुखार, दस्त, टीबी, कुपोषण व अन्य वेक्टर जनित रोगों से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर सूचीबद्ध किया जाएगा। साथ ही मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जल-जमाव व गंदगी के स्रोतों को समाप्त करने का कार्य भी किया जाएगा।
प्रचार-प्रसार को बनाया जाएगा जन-आंदोलन
सीडीओ ने विभागों को निर्देशित किया कि बैनर, पोस्टर, पंपलेट, स्टिकर के माध्यम से गांव-गांव प्रचार अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान टीम द्वारा सभी सदस्यों का 'आभा आईडी' भी तैयार किया जाएगा, जिससे उन्हें सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
अनेक विभागों की रही सक्रिय सहभागिता
इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, सीएचसी/पीएचसी अधीक्षक, मलेरिया स्टाफ, व अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सभी ने अपनी-अपनी भूमिका स्पष्ट की और बेहतर तालमेल से अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। जनपद चंदौली, एक बार फिर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत करने की तैयारी में है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*