हटाए जाने के बाद भी पशु चिकित्सालय के लिए जमीन खाली करा गए मीणा साहब, अवैध कब्जा हटा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बलुआ थाना के अजगरा गांव में लंबे समय से पशु चिकित्सालय की जमीन पर कन्हैया सोनकर पुत्र छेदी सोनकर द्वारा अभिलेख में दर्ज आ.न-146 पर अतिक्रमण किया गया था जो पशुचिकित्सालय के नाम से अंकित है।
बताते चले कि उस स्थान पर पक्का चूल्हा, दीवाल, टीनशेड, मय सहन के रुप में लगभग 4 वर्षों से अतिक्रमण किया गया था। सकलडीहा तहसीलदार न्यायालय से बेदखल व जुर्माना भी लग चुका है। उसके बावजूद भी अवैध कब्जा रहा।
इस अवैध कब्जे के कारण पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था।सोमवार को मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व तहसीलदार वन्दना मिश्र पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटा कर, पशु चिकित्सालय के लिए सुरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।अतिक्रमण मुक्त होने के बाद अब शीघ्र ही पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जा सकेगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






