मनोज यादव के दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप रामनगर मार्ग स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 45 हजार रुपये समेत अन्य सामान उड़ा दिये। पीडि़त दुकानदार की सूचना पर बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचे जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी मामले की छानबीन में लगे रहे।

बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप रामनगर मार्ग पर मनोज यादव की बीज की दुकान है। मंगलवार की रात दुकान का ताला तोड़कर चोर दुकान में घुस गये। इसके बाद वहां रखे 45 हजार रुपये नगद समेत पास बुक व अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद किसी ने इसकी सूचना मनोज को दे दी। सूचना मिलते ही दुकान स्वामी मौके पर पहुंच गये और इसकी जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी।
आप को बता दें कि पीडि़त की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं सुबह जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मनाथ सिंह मौके पर पहुंच गये और जांच पड़ताल में लगे रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*