जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन पर दीप यज्ञ का आयोजन

नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरे पर बुधवार की  रात प्रज्ञा पुराण कथा के अंत में कुंवारी कन्याओं ने दीप सजी थाली लेकर आरती करते हुए कार्यक्रम का समापन कर दिया।
 

तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ

प्रज्ञा पुराण कथा के साथ ही देर रात दिव्य समारोह

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरे पर बुधवार की रात प्रज्ञा पुराण कथा के अंत में कुंवारी कन्याओं ने दीप सजी थाली लेकर आरती करते हुए कार्यक्रम का समापन कर दिया।

आपको बता दें कि दुर्गा मंदिर पोखरा परिसर में तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा प्रज्ञा पुराण कथा के साथ ही देर रात दिव्य समारोह हुआ। नगर तथा गांव के लोगों ने अपने हाथों से दीप सजा कर उसे मोमबत्ती के सहायता से जलाकर रोशन किया गया। इस नजारों को देखने के लिए हजारों नर -नारी  बच्चे देर तक डटे रहे। 

9 Kundiya Gayatri Mahayagya

दिप यज्ञ समारोह में प्रमुख रूप से शिव नारायण जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, विनोद यादव, भगवानदास अग्रहरि, शंकर सेठ, कांता जायसवाल, मौलाना यादव, डॉ के के घटक शीतला श्रीवास्तव राजू पांडेय, विनोद मद्धेशिया, शांति पांडेय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*