जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : नौगढ़ में चिलम की आग ने कैसे जलाया सियाराम पाल और राजेंद्र पाल का घर

चंदौली जिले के चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तियां में चिलम सुलगाने के दौरान निकली चिंगारी ने तो कच्चे मकानों को अपनी जद में ले लिया। 

 
चिलम सुलगाने के दौरान निकली चिंगारी ने कच्चे मकानों को जलाया 

चंदौली जिले के चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तियां में चिलम सुलगाने के दौरान निकली चिंगारी ने तो कच्चे मकानों को अपनी जद में ले लिया। 

हवा के झोंको से पुआल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखा बिस्तर, चारपाई अनाज को अपनी जद में ले लिया।

इस अगलगी की घटना में सियाराम पाल और राजेंद्र पाल का घर जलकर राख हो गया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*