जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : ऐसे पकड़ा गया 25 हजार का इनामी शातिर पशु तस्कर

सकलडीहा सर्किल इलाके की धानापुर पुलिस के थाना इंचार्ज सत्येंद्र विक्रम सिंह के द्वारा एक 25000 के इनामी शातिर पशु तस्कर और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
 

शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

एक 25000 का इनामी शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार 

चंदौली जिले में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज सकलडीहा सर्किल इलाके की धानापुर पुलिस के थाना इंचार्ज सत्येंद्र विक्रम सिंह के द्वारा एक 25000 के इनामी शातिर पशु तस्कर और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

 बताया जा रहा है कि इस शातिर अपराधी के ऊपर चंदौली जिले में 4 पशु तस्करी से मुकदमे के साथ-साथ गैंगेस्टर का भी मुकदमा दर्ज है। उसके उपर सारे मुकदमें धीना थाने में दर्ज हैं। पकड़े गए शातिर अपराधी का नाम लीलधर बिंद पुत्र रमापति बिंद, निवासी किशनपुरा बताया जा रहा है।

 पुलिस ने बताया कि धानापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में इसके गिरफ्तारी धरांव इंटर कॉलेज के पास हुई है। सुबह 7:00 बजे मुखबिर की सूचना पर इसको पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी के अलावा हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, विश्वनाथ शुक्ला और कांस्टेबल आशीष कुमार व शैलेंद्र कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*