देखिए वीडियो : नौगढ़ के पहाड़ियों में बसे कोइलरवा हनुमान मंदिर में कैसे हुई संगीतमय श्री राम कथा की शुरुआत
आराम चाहिए तो, राम का नाम जपते रहें
श्रद्धालुओं ने (बाल भोग) प्रसाद ग्रहण किया
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कोईलरवा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित संगीतमय रामकथा के पहले रविवार को दोपहर में मानस किंकर श्री मुनि जी महाराज ने कहा कि आराम चाहिए तो, राम का नाम जपते रहें। भगवान अपने भक्तों के हर भाव को पहचानते हैं।
आपको बता दें कि प्रभु श्रीराम के भक्तों ने पहले मंदिर पहुंचकर बजरंगबली हनुमान का दर्शन पूजन किया और मत्था टेककर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर से निकलकर संगीतमय श्री राम कथा का श्रवण किया। श्रद्धालुओं ने सपरिवार कथा व्यास के साथ महंत संत रामदास त्यागी का माल्यार्पण करते हुए दर्शन पूजन किया।
श्री राम कथा समिति के संयोजक यशवंत सिंह यादव और नगीना केसरी ने आगंतुकों का धन्यवाद किया। कथा समाप्ति पर भंडारे में श्रद्धालुओं ने (बाल भोग) प्रसाद ग्रहण किया।
कथा में प्रमुख रूप से सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, केसरी नंदन, नामावर यादव, चिरौंजी जायसवाल, पप्पू, राम जी, कृष्ण मुरारी, मुन्नीलाल, परमहंस, भोला, अंबिका सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*