जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में छिपे सांप को संपेरे शिवचंद ने मशक्कत से निकाला बाहर, बाहर निकलकर फुंफकारता रहा सांप

इधर कई दिनों से बाहर निकलकर अपने आतंक से गृह स्वामी सहित पास पड़ोस के लोगों में दहशत डर पैदा कर रखा था।
 

आसपास के लोगों में थी नाग से दहशत

संपेरे ने जान जोखिम में डालकर सांप को निकाला बाहर

देखने के लिए लगी रही भीड़, देखिए वीडियो 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में ईंट के चट्टे में  छिपकर रह रहे एक जहरीले नाग से पूरे आसपास में दहशत फैली हुयी थी। इसे गुरुवारो को संपेरे ने पकड़कर बाहर निकाला, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासी अशोक प्रजापति अपनी भूमि में  ईंट का घर व बाउंड्री बनाने के बाद अपने आंगन में सात हजार ईंटें मकान के निर्माण हेतु रखे हुए थे। उसी ईंट के चट्टे में एक जहरीला नाग छिपकर कई दिनों से अपना बसेरा बनाकर रह रहा था। इधर कई दिनों से बाहर निकलकर अपने आतंक से गृह स्वामी सहित पास पड़ोस के लोगों में दहशत डर पैदा कर रखा था।

इसकी वजह से लोगों का दिन का चैन रात की नींद हराम हो गयी थी। गुरुवार को धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहुँ गांव निवासी शिवचंद सपेरे ने गृह स्वामी अशोक प्रजापति के बुलावे पर आकर थोड़ी ईंट हटवाकर चूहे के बिल में छिपे नाग को अपने जान की बाजी लगाकर नाग की पूँछ को हाथ से पकड़कर खींचकर बाहर निकाला और बाहर निकलते ही उसके मुंह को भी धर दबोचा। इसके बाद उसे लोगों के बीच लाकर दिखाया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि जिस समय नाग को संपेरे द्वारा निकाला जा रहा था, उसको देखने के लिये ग्रामीणों में काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*