जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो : मुगलसराय की नयी बस्ती में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद, अगले दिन जमकर हुआ पथराव

आज सुबह मारपीट और पथराव की घटना संज्ञान में आई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

जानिए किस तरह से छोटे से विवाद ने लिया पथराव का रूप

 देखिए पथराव व गिरफ्तारी का वीडियो

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली इलाके के नई बस्ती मोहल्ले में वार्ड नंबर 4 और 6 के साथ-साथ वार्ड नंबर 12 के लोगों में सरस्वती पूजा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान कुछ आपसी विवाद हुआ, जिसके चलते आज सुबह मारपीट और पथराव की घटना संज्ञान में आई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।      

saraswati puja vivad

                          

 आपको बता दें कि मुगलसराय के नई बस्ती इलाके में वार्ड नंबर 4 और 6 के लोगों ने मिलकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया था, जिसका सोमवार की रात विसर्जन का कार्यक्रम था। इसी दौरान किसी बात पर सोनकर बस्ती के लोगों का दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान बाद में लोगों ने आपस में सुलह समझौता भी कर लिया और मामला पुलिस तक नहीं गया। लेकिन मंगलवार की सुबह जब सोनकर बस्ती का एक लड़का अपने जानवर हटाने के लिए दूसरे पक्ष की ओर गया तो वहां के कुछ लड़कों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में जब वह वापस आया तो वह अपने कुछ साथियों के साथ फिर से वार्ड नंबर 12 की ओर गया और वहां पर पथराव शुरू हो गया। पथराव के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जवाबी पथराव शुरू कर दिया है। इस दौरान लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घायलों का इलाज कराने की भी कोशिश कर रही है।     

मौके पर मुगलसराय के कोतवाल बृजेश तिवारी और इलाके की फोर्स मौजूद है, ताकि कोई और बड़ा हंगामा न हो सके हालांकि पुलिस के अधिकारी या कोतवाल इस मामले में अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर बोलने में सक्षम नहीं हैं। वह कुछ देर बाद घटना के बारे में जानकारी देने की बात कह रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*