जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो : कोयला मंडी में पिता संगठन ने एकबार फिर की धूल मुक्त चंधासी की मांग, किया प्रदर्शन

चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में स्थित चंदासी कोयला मंडी में धूल और प्रदूषण की समस्या से मुक्ति के लिए पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन 'पिता' के द्वारा एक बार फिर से आंदोलन शुरू किया जा रहा है
 

चंदासी कोयला मंडी में आंदोलन शुरू किया जा रहा है

सफाई कर्मचारी केवल धूल झाड़ कर चले जाते हैं

चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में स्थित चंदासी कोयला मंडी में धूल और प्रदूषण की समस्या से मुक्ति के लिए पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन 'पिता' के द्वारा एक बार फिर से आंदोलन शुरू किया जा रहा है । रविवार को दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करके अपनी मांग एकबार फिर से दोहरायी। 

Chandhasi Coal Mandi

आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि चंदासी कोयला मंडी में रह रहे लोगों को धूल और गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस पहल की जानी चाहिए। बार-बार आंदोलन करने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसलिए एक बार फिर से इस आंदोलन को शुरू किया जा रहा है।

 धरना दे रहे लोगों ने कहा कि अधिकारियों की पहल पर सफाई कर्मचारी केवल धूल झाड़ कर चले जाते हैं। इससे इस समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। इसके लिए ठोस रणनीति बनानी होगी और इमानदारी से पहल करनी होगी। 

चंधासी कोयला मंडी प्रदेश सरकार को बहुत अधिक राजस्व देती है, जिसमें थोड़ा धन अगर यहां की सुविधाओं को बढ़ाने में लगा दिया जाएगा तो कोयला मंडी की समस्या का समाधान होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*