देखें वीडियो : कोयला मंडी में पिता संगठन ने एकबार फिर की धूल मुक्त चंधासी की मांग, किया प्रदर्शन
चंदासी कोयला मंडी में आंदोलन शुरू किया जा रहा है
सफाई कर्मचारी केवल धूल झाड़ कर चले जाते हैं
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में स्थित चंदासी कोयला मंडी में धूल और प्रदूषण की समस्या से मुक्ति के लिए पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन 'पिता' के द्वारा एक बार फिर से आंदोलन शुरू किया जा रहा है । रविवार को दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करके अपनी मांग एकबार फिर से दोहरायी।
आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि चंदासी कोयला मंडी में रह रहे लोगों को धूल और गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस पहल की जानी चाहिए। बार-बार आंदोलन करने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसलिए एक बार फिर से इस आंदोलन को शुरू किया जा रहा है।
धरना दे रहे लोगों ने कहा कि अधिकारियों की पहल पर सफाई कर्मचारी केवल धूल झाड़ कर चले जाते हैं। इससे इस समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। इसके लिए ठोस रणनीति बनानी होगी और इमानदारी से पहल करनी होगी।
चंधासी कोयला मंडी प्रदेश सरकार को बहुत अधिक राजस्व देती है, जिसमें थोड़ा धन अगर यहां की सुविधाओं को बढ़ाने में लगा दिया जाएगा तो कोयला मंडी की समस्या का समाधान होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*