जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वायरल वीडियो खोल रहा बलुआ पुलिस का पोल, पशु तस्करों को छूट व व्यापारियों को जेल

इलाके के पशु व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस को व्यापारी बताकर पैसा कम देने की कोशिश की जाती है तो पुलिस पशु तस्करी में जेल भेजने की धमकी देकर और पैसे मांगती है।
 

गाड़ी में ठूसे गोवंशों पर मूंद लेते हैं आंख

छोटे व्यापारियों को जेल भेजने की धमकी

बलुआ इलाके में ऐसे होती है तस्करी

चंदौली जनपद के बलुआ पुलिस पर गोवंश के सुरक्षा के नाम पर जा व्यापारियों को सताने का आरोप लगता रहा है, लेकिन पुलिस पशु तस्करों को रोकने में फेल रहती है। बलुआ पुलिस के चेक पोस्ट पर पशु तस्करों को खुली छूट देते हुए आसानी से छोटी गाड़ियों में जानवर पार कराए जाते हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि यह वीडियो कब का है यह पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन इसे एक सप्ताह का अंदर का बताया जा रहा है।

बलुआ पुलिस की अलर्टनेस का जीता जागता नमूना आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक गाड़ी में तीन गोवंशों को ठूस कर ले जाया जा रहा है और पुलिस इनको पास करवा रही है, जबकि छोटे मोटे पशु व्यापारियों को जबरदस्ती पकड़ लेती है, जो गायों को खरीदने व बेचने का काम करते हैं। 

इलाके के पशु व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस को व्यापारी बताकर पैसा कम देने की कोशिश की जाती है तो पुलिस पशु तस्करी में जेल भेजने की धमकी देकर और पैसे मांगती है। पैसे न देने वालों को गो तस्कर बनाकर जेल भेज दिया जाता है। लेकिन खुलेआम जानवर लाद कर ले जाने वाले पशु तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

सूत्रों की माने तो बनारस और चंदौली को जोड़ने वाले बलुआ में बने गंगा के पक्का पुल से गाड़ियां आती जाती है और गो तस्कर अपनी सेटिंग करके गाड़ी धड़ल्ले से ले जाते है। गो तस्कर पहले ही आकर अपना सांठगांठ कर लेते हैं और गाड़ियों को दिन रात पास कराते रहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*