अलीनगर इलाके में एक और तेल माफिया पर गिरी गाज, टैंकर सहित कई गाड़ियां सीज
May 1, 2024, 17:56 IST
टैंकर में 12000 लीटर डीजल पेट्रोल बरामद
मौके से 1 कार व 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद
अहाते में काफी दिनों से चल रहा था तेल का खेल
बसंतु की मड़ई के रहने वाले सुभाषन यादव पर कसेगी नकेल
इस सूचना पर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय अलीनगर की फोर्स लेकर दोपहर में करीब 12.15 बजे दबिश देकर आहते से डीजल व पेट्रोल से भरा एक टैंकर को बरामद किया जिसमें 12000 लीटर तेल भरा था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*