सपा उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह पर आरोप, पिछड़ी जाति के लोगों का कर रहे अपमान
चंदौली जिले के लोकसभा प्रत्याशी हैं वीरेन्द्र सिंह
राजकुमार यादव ने लगाया सपा प्रत्याशी पर आरोप
सपा विधायक के सामने की बेइज्जती
अब फिर शुरू हुयी टिकट बदलने की मांग
मुगलसराय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा मीटिंग में सवाल जवाब किए जाने पर वीरेंद्र सिंह ने जिस तरह से उसको फटकार लगाई थी और मीटिंग से बाहर जाने का आदेश दिया था। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों में नाराजगी और उनका कहना है कि चुनाव लड़ रहे हैं प्रत्याशी का ऐसा व्यवहार पार्टी के लिए ठीक नहीं है।
सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह के सामने राजकुमार यादव के साथ मीटिंग में पिछड़ा वर्ग के नेता राजकुमार यादव दुर्व्यवहार किया गया था। साथ ही वह कार्यालय व मीटिंग से बाहर जाने के लिए कह दिया। वह अब उनका टिकट काटने के लिए फिर से गुहार लगायी जा रही है।
वहीं लोगों ने घटना की निंद की है। कहा कि अगर वह माफी न मांगे तो जनता उनका बहिष्कार करने लगेगी। लोगों का कहना है कि वीरेंद्र सिंह को कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। कार्यकर्ता चुनाव लड़ने और जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाया करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*